(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाकर इंडिया ने की गलती, राशिद ने सेमीफाइनल और फाइनल में किया कमाल
Yuzvendra Chahal: फाइनल और सेमीफाइनल दोनों मैचों में इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा.
Yuzvendra Chahal: टी20 वर्ल्ड 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेग-स्पिनर आदिल राशिद ने गजब की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को मुश्किल में डाला. सेमीफाइनल में भी राशिद की गेंदबाजी शानदार रही थी और इसे देखते हुए एक बार फिर युजवेंद्र चहल का मामला याद आ रहा है. भारत ने चहल जैसे गेंदबाज को वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खिलाया और इसका उन्हें तगड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा.
लेग स्पिनर राशिद ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ चार ओवर में केवल 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया था. अब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में केवल 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया है. भारत और पाकिस्तान एशिया की टीमें हैं जिनके पास स्पिन को खेलने का अच्छा अनुभव है और उनके खिलाफ यदि कोई विदेशी स्पिनर इतनी बेहतरीन गेंदबाजी करे तो इसे अदभुत ही कहा जाएगा. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तुरुप का इक्का होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया.
चहल को कोई मैच नहीं खिलाने को लेकर निशाने पर है टीम मैनेजमेंट
चहल को पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, टीम चुने जाने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें बाहर कर दिया गया था. इस बार चहल को टीम का हिस्सा बनाया गया, लेकिन एक भी मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. टी20 क्रिकेट के काफी सफल गेंदबाज चहल को एक भी मैच में मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट फिलहाल आलोचकों के निशाने पर है.
यह भी पढ़ें: