Rashid Khan: राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेटर माने जाते हैं. राशिद अपने देश के लिए खेलने को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग के समय राशिद को चोट लगी थी. इस चोट के बाद उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन राशिद ने यह मैच खेला और अदभुत प्रदर्शन किया. मैच के बाद टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने राशिद को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उनका एटीट्यूड काफी शानदार है.
ट्रॉट ने कहा, "हम कल ट्रेनिंग कर रहे थे और मैंने कहा कि राशिद खान के घर में सबका स्वागत है. हमारी मेजबानी के लिए शुक्रिया राशिद. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका खेल शानदार रहा है. पिछले मैच में वह जिस तरह गिरे थे वह खतरनाक था. मैं उनसे बात कर रहा था तो उन्होंने कहा कि वह किसी हाल में यह मैच मिस नहीं करने वाले हैं और 100 प्रतिशत यह मैच खेलेंगे. हम इसी तरह के कैरेक्टर को अपनी टीम में लाना चाहते हैं."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम को जीत के करीब ले गए थे राशिद
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान के आखिरी मुकाबले में राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनकी टीम को मैच जीतने के लिए 33 गेंदों में 66 रनों की जरूरत थी और उनके छह विकेट गिर चुके थे. पहली नौ गेंदों में केवल आठ रन बना पाने वाले राशिद ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रनों की जोरदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए. हालांकि, उनकी टीम को चार रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: