Australia vs Afghanistan: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 169 रनों का लक्ष्या दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओर से ग्लेन मैक्सेवल ने तूफानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अफगानिस्तान के ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किया.


मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के को अगर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान को इस मुकाबले में बड़े अंतर से हराना होगा. इस महत्वपूर्ण मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही और टीम को कैमरून ग्रीन (3) के रूप में पहला झटका 22 रनों के स्कोर पर लगा. वहीं इसके बाद अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर (25) के रूप में कंगारू टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा. वह स्विच हिट करने के प्रयास में फेल हुए और नवीन उल हक की गेंद पर बोल्ड हो गए.


ऑस्ट्रेलिया के ओर से मिचले मार्थ ने 45 और स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 54 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 164 रन बना सकी.


बॉलिंग में नवीन उल हक ने किया कमाल


ऑस्ट्रेलिया के सामने आज अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने आज विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (25), अनुभवी स्टीव स्मिथ (4) और पैट कमिंस (0) को आउट किया. यही नहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान सुझबूझ दिखाते हुए केन रिचर्डसन को रन आउट भी किया है. नवीन ने आज अपने स्पेल के 4 ओवर में 21 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें:


Watch: लेफ्टी से राइटी बने डेविड वॉर्नर तो गंवा बैठे विकेट, देखिए कैसे नवीन उल हक ने किया क्लीन बोल्ड


AUS vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ 'करो या मरो' के मैच से फिंच, स्टार्क और टिम डेविड बाहर, ऐसी है प्लेइंग 11