Yuzvendra Chahal On Axar Patel: 2022 टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. हालांकि, क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे. पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हुए और फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. इस बीच टीम के सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है. 


युजवेंद्र चहल ने कहा कि रवींद्र जडेजा विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. वह शानदार गेंदबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. उनकी जगह लेना मुश्किल है, लेकिन अक्षर पटेल उनकी कमी पूरी कर सकते हैं. बता दें कि अक्षर पटेल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.


एक हिंदी न्यूज अखबार से बात करते हुए चहल ने कहा, "रवींद्र जडेजा विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और अब वह बल्लेबाजी भी बेहतरीन तरीके से कर रहे थे. इस खेल में खिलाड़ी का चोटिल होना चलता रहता है, लेकिन अक्षर पटेल जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे एक विकल्प मिला है. जडेजा की जगह कोई नहीं ले सकता है, लेकिन अक्षर ने दिखाया है कि वह उनकी कमी पूरी कर सकते हैं."


2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप के लिए तैयार है टीम इंडिया? वार्म अप मैच में फिर सामने आई डेथ ओवर की कमजोरी


IND vs SA 2022: मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग