PAK vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात
BAN vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Pakistan vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप के करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बन गई.
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह टारगेट 18.1 ओवर्स में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान टीम के इस मैच में जीत के हीरो उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान
एडिलेड ओवल में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस मैच में 128 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी रही और मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी निभाई. पाकिस्तान को पहला झटका 57 के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम (25) के रूप में लगा. वहीं इसके बाद 61 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान (32) रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हालांकि पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और 128 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. शाहीन के अलावा आलराउंडर शादाब खान ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई फेल
एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही थी. मैच के 10.3 ओवर में बांग्लादेश 73 रन पर दो विकेट पर खेल रही थी. यहां से बांग्लादेश की पारी देखकर ऐसा लग रहा था कि अंतिम के 10 ओवर में बांग्लादेश तेजी से रन बनाकर बड़ा स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा करेगी. पर इसके बाद से पाकिस्तान ने गेंदबाजी में शानदार वापसी की और बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 127 रन बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने यह टारगेट आसानी से हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
यह भी पढ़ें: