Zimbabwe vs Bangladesh, Last ball Thriller: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. इन्हीं मुकाबले के बीच रविवार को हुए जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के मैच में फैंस को काफी थ्रिलर देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच बांग्लादेश ने 3 रनों से अपने नाम कर लिया पर आखिरी गेंद को लेकर मैदान में खूब ड्रामा भी हुआ.


दरअसल, मैच के अंतिम बॉल पर जिम्बाब्वे को 5 रनों की जरूरत थी. इस गेंद पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजरबानी बीट हो गए और बांग्लादेश अपनी जीत की खुशी में डूब गया. पर उसी वक्त अंपायर ने इस मैच में फिर से दिलचस्प मोड़ ला दिया और यह गेंद नो बॉल करार दी गई.


कैसा रहा आखिरी ओवर
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 151 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. बांग्लादेश के लिए यह ओवर मोसद्धेक हुसैन डाल रहे थे. वहीं जिम्बावे के लिए क्रीज पर रेयान बर्ल और ब्रैड इवांस मौजूद थे.


इस ओवर के शुरूआती 5 गेंदों पर जिम्बाब्वे की टीम ने 11 रन बना भी लिए. जिसके बाद उन्हें आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी. वहीं इस गेंद का सामना ब्लेसिंग मुजरबानी कर रहे थे. हालांकि वह लंबा शॉट लगाने के चक्कर में आखिरी गेंद बीट कर गए और बांग्लादेश के विकेटकीपर ने बिना देर किए उन्हें स्टंप आउट किया.


इस विकेट के मिलते के साथ ही बांग्लादेश की पूरी टीम जश्न मनाने लगी और खुशी मनाते हुए पवेलियन के ओर लौट रहे थे. तभी फील्ड अंपायर्स ने मैच में ट्विस्ट ला दिया. दरअसल, अंपायर ने आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया और सभी खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया.



बाल-बाल बची बांग्लादेश
अंपायर्स के बुलाने के बाद दोबारा मैदान पर पहुंचे खिलाड़ियों को कोई अंदाजा नहीं था कि हुआ क्या है. अंपायर्स के इस फैसले से जिम्बाब्वे की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई थी तो वहीं बांग्लादेशी टीम निराश थी. उसके बाद अंपायर ने इस गेंद से पर्दा उठाते हुए बताया कि बांग्लादेश के विकेटकीपर ने चालाकी दिखाते हुए गेंद को विकेट के आगे से पकड़ा था. उनकी यह चालाकी थर्ड अंपायर ने पकड़ी थी.


उनकी इस गलती के वजह से बांग्लादेश की टीम यह मैच गंवा सकती थी. हालांकि इस गेंद के बाद जिम्बाब्वे को 1 गेंद पर 4 रन चाहिए थे. ब्लेसिंग मुजरबानी स्ट्राइक पर मौजूद थे. मुजरबानी इस गेंद का भी फायदा नहीं उठा सके और फिर से बीट हो गए. जिसके बाद बांग्लादेश यह मुकाबला 3 रनों से जीत गई.   


आखिरी ओवर का पूरा रोमांच


19.1 ओवर: रेयान बर्ल ने लेग बाय से 1 रन बनाया
19.2 ओवर: ब्रेड इवांस आउट होकर लौटे पवेलियन
19.3 ओवर: लेग बाय से मिली जिम्बाब्वे को चौका
19.4 ओवर: रिचर्ड नगारवा ने फिर छक्का लगाकर चौंकाया
19.5 ओवर: नगारवा स्टंप आउट
19.6 ओवर: मुजारबानी स्टम्प आउट, पर अंपायर ने दिया नो बॉल
19.6 ओवर: मुजारबानी हुए बीट, बांग्लादेश 3 रनों से जीता


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: फील्डिंग के दौरान न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स हुए चोटिल, पिछले मैच में लगाया था शतक, देखें वीडियो


IND vs SA: फॉर्म में लौट धमाल मचा सकते हैं केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है उनका बल्ला