ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले रमीज राजा ने बढ़ाया पाकिस्तान टीम का हौसला, कही यह बड़ी बात
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा पाक टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आएं.
![ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले रमीज राजा ने बढ़ाया पाकिस्तान टीम का हौसला, कही यह बड़ी बात T20 WC 2022 ENG vs PAK PCB Chairman Ramiz Raja inspire Pakistan ahead of Clash against England in T20 WC Final ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले रमीज राजा ने बढ़ाया पाकिस्तान टीम का हौसला, कही यह बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/8bbde7447d3e693792442aa10f79fa171668158925515127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को इस विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. वहीं इस खिताबी भिड़ंत के पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा पाकिस्तान टीम से मिलते हुए नजर आए. उन्होंने इस दौरान फाइनल से पहले टीम को एक खास संदेश भी दिया है.
रमीज राजा ने दिया पाकिस्तानी टीम को दिया खास संदेश
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम से मुलाकात कर उन्हें खिताबी भिड़ंत से पहले खास संदेश दिया है. रमीज ने कहा कि ‘बहुत-बहुत मुबारक हो. आश्चर्यजनक फाइटबैक है. शानदार कमबैक है. आपको इस पर गर्व होना चाहिए. यह सबकुछ यूनिटी के कारण हुआ है. आगे चलकर भी कुछ भी होगा पर आपको अपना 100 फीसदी देना है’.
रमीज राजा ने पाकिस्तान के सपोर्ट स्टॉफ को भी सराहा. रमीज राजा और पाकिस्तान टीम के बीच हुई यह बातचीत का वीडियो पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है. रमीज राजा के इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक और पूरी टीम इक्ठ्ठा नजर आई. रमीज राजा ने जिस तरह से टीम का हौसला बढ़ाया है उसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम फाइनल में इंग्लैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है. दोनों के बीच यह मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. एक ओर पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें:
NZ vs IND: राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से दिया गया ब्रेक, लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के कोच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)