T20 WC 2022: न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है. इंग्लैंड ने करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
England and New Zealand in T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह इस विश्व कप के अंतिम-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. सिडनी में खेले गए करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं इंग्लैंड टीम के इस जीत के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर कर दिया है. दरअसल, इंग्लैंड ने बेहतर रन रेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में काफी कमाल का प्रदर्शन रहा है. ऐसे में आज हम आपको दोनों टीमों की वर्ल्ड कप की पहले मैच से सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे सफर के बारे में बताएंगे.
शानदार रहा इंग्लैंड का सफर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम का सफर काफी शानदार रहा. उन्होंने विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप ए में तीन मुकाबले अपने नाम किए. वहीं उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ.
22 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – 5 विकेट से इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
26 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम आयरलैंड – इंग्लैंड 5 रनों से हारा (DLS Method)
28 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
1 नवंबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – इंग्लैंड 20 रनों से जीता
5 नवंबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – इंग्लैंड 4 विकेट से जीता
पहले मैच से हावी रहा न्यूजीलैंड
टी20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम पहले मैच से विरोधियों पर काफी हावी नजर आई. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप ए में तीन मुकाबले अपने नाम किए. वहीं कीवी टीम को एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ.
22 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड 89 रनों से जीता
26 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – बारिश के कारण मैच रद्द
29 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – न्यूजीलैंड 65 रनों से जीता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड – न्यूजीलैंड 20 रनों से हारा
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड – न्यूजीलैंड 35 रनों से जीता
यह भी पढ़ें:
VIDEO: Virat Kohli ने टीम इंडिया के साथ मनाया जन्मदिन का जश्न, पैडी अप्टन ने कटवाया केक
Watch: जब बर्थडे पर भारतीय पत्रकार के गिफ्ट देने पर इमोशनल हो गए विराट कोहली, देखें वीडियो