ENG vs PAK: बटलर ने सूर्यकुमार को माना ''प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बाबर के अनुसार यह खिलाड़ी था दावेदार
PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कुर्रन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. हालांकि जोस बटलर सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का दावेदार मानते थे.
![ENG vs PAK: बटलर ने सूर्यकुमार को माना ''प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बाबर के अनुसार यह खिलाड़ी था दावेदार T20 WC 2022 England vs Pakistan Jos Butler select Surya Kumar yadav and Babar Azam Select Shadab khan for Player of The Series Award ENG vs PAK: बटलर ने सूर्यकुमार को माना ''प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बाबर के अनुसार यह खिलाड़ी था दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/9cc8919e29b35da305e34ed080e351631668357512601127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Pakistan T20 World Cup 2022: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज के बाद दूसरी टीम बन गई. वहीं इस जीत के बाद पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज सैम कुर्रन को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट अपने नाम किया. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके.
हालांकि विश्व कप फाइनल से पहले जोस बटलर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के लिए अपने पसंद के नाम बताया था. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही कप्तान ने सैम कुर्रन का नाम नहीं लिया था. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जोस बटलर और बाबर आजम किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज का मजबूत दावेदार मानते थे.
जोस बटलर सूर्यकुमार यादव को मानते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विश्व के फाइनल के पहले कहा था कि ‘भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ज्यादा फ्रीडम के साथ खेले. मेरे लिए सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने ज्यादा फ्रीडम के साथ खेला, स्टार खिलाड़ियों से सजी लाइऩ-अप में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. साथ ही जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेला है वो शानदार है’.
शादाब खान को दावेदार मानते थे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि ‘शादाब खान जिस तरह से खेल रहा है उसे 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' होना चाहिए. उसकी बॉलिंग शानदार रही है, उसकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है. बैटिंग बॉलिंग के अलावा पिछले तीन मैचों में उसने शानदार फील्डिंग भी की है जिससे वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का मजबूत दावेदार बन गया है. गौरतलब है कि बाबर आजम और जोस बटलर की यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई और इंग्लिश तेज गेंदबाज सैम कुर्रन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: सुनील गावस्कर ने बताया इंग्लैंड के सफल होने का कारण, रूट को लेकर कही यह बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)