Shoaib Akhtar on Pakistan Team: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने साल 2010 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने दो टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया हो.


वहीं पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बौखला गए हैं. दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब ने कहा कि अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे.


शोएब ने की पाकिस्तान टीम की तारीफ
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में शोएब ने कहा कि ‘आपने शानदार काम किया है. आप टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थे लेकिन आपने फाइनल खेला. टीम की बॉलिंग डिपार्टमेंट ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. शाहीन का चोटल होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था. यहां से हमें अपने आप को नीचे नहीं गिरने देना है. पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं. मैं हार से निराश हूं और हर्ट भी हूं लेकिन ठीक है. हम बतौर राष्ट्र आपके साथ खड़े हैं. रिलैक्स हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे’.


 मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर की खिंचाई की
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की हार के पूर्व दिग्गज पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की थी. जिसपर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तंज कसते हुए जवाब दिया और कहा था कि ‘सॉरी ब्रदर, इसे ही कर्म कहते हैं’.


आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद शोएब अख्तर ने तंज कसा था और जश्न मनाया था. अब पाकिस्तान टीम को फाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को रिप्लाई के रूप में देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Vijay Hazare Trophy में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने समर्थ व्यास, सौराष्ट्र के लिए किया शानदार प्रदर्शन


T20 WC 2022: MS Dhoni की राह पर हैं जोस बटलर, बतौर विकेटकीपर कप्तान पहला वर्ल्डकप किया अपने नाम