(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs PAK: सैम कुर्रन ने टी20 विश्व कप में किया धमाल, इंग्लैंड के लिए चटकाएं सबसे अधिक विकेट
Sam Curran: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कुर्रन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 विकेट चटकाएं.
Sam Curran Bowling: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (T20 WC 2022 Final) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किया. वहीं कुर्रन ने इस पूरे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. वह इंग्लिश टीम के ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
टी20 विश्व कप में कुर्रन ने किया धमाल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी शानदार रहा. उन्होंने इस विश्व कप में 13 विकेट अपने नाम किया. वहीं वह इंग्लैडं के ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. कुर्रन ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही शानदार बॉलिंग की और बल्लेबाजों को इस विश्व कप में खूब तंग किया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.
फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कुर्रन ने किया कमाल
मेलबर्न में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कुर्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इस बड़े मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और उन्हें अपनी गेंदबाजी के खिलाफ रन नहीं बनाने दिया. इस मैच में सैम कुर्रन ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन खर्च किए और 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
टी20 वर्ल्ड कप में कुर्रन का प्रदर्शन
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – 5 विकेट
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड – 2 विकेट
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 2 विकेट
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 1 विकेट
इंग्लैंड बनाम भारत – 0 विकेट
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – 3 विकेट
इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. यहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 137 रन पर रोक दिया है. इंग्लैंड के लिए सेम करन ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे मोहम्मद रिजवान, 110 के स्ट्राइक रेट से ही बना पाए रन