ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (T20 WC 2022 Final) मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी टीमें सेमीफाइनल में जीत दिलाने वाली अपनी प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतरी है.
यहां इंग्लैंड के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 18 टी20 मुकाबले हुए हैं, इनमें 10 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबिक केवल 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जो 7 मैच जीते हैं, उनमें से 4 मैचों में हार-जीत का अंतर 5 या उससे कम रहा है. यानी इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद रहा है.
कैसी है मेलबर्न की पिच?
मेलबर्न की विकेट पर दोनों पारियों की शुरुआत में नई गेंद को अच्छी स्विंग मिलेगी. यह मैदान तेज गेंदबाजों के मददगार रहा है. स्पिनर्स को यहां कम मदद मिलती है. हालांकि बड़ी बाउंड्रीज होने के कारण स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाना यहां आसान नहीं होगा. अब तक यहां एक बार भी 200 रन नहीं बने हैं. बता देें कि आज मेलबर्न में बारिश के आसार हैं और मैच रिजर्व डे में जा सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद.
यह भी पढ़ें...
ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े