England vs Pakistan: पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को इस विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर ने कहा कि हम अपने वक्त का इंतजार कर रहे थे.


फाइनल के पहले बाबर ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में होने वाले खिताबी भिड़ंत के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ‘मेरे ख्याल से जहन में ऐसा कुछ नहीं था. हम अपने वक्त का इंतजार कर रहे थे. ये क्रिकेट है आप कोशिश करते हैं की आप हर मैच में परफॉर्म करें. अप्स एंड डाउन चलते रहते हैं. तनकीद सब ही करते हैं, हम अच्छा भी करते हैं तो वो करते हैं. ये जीत आप एन्जॉय करें, पाकिस्तान में जो आवाम है और जो यहां पर क्राउड था, वो भी एन्जॉय करें, और जो टीवी पे बैठे हैं, वो भी एन्जॉय करें’.


आपको बता दें कि बाबर आजम फाइनल से ठीक पहले अपनी फॉर्म में वापस लौटे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने इस मुकाबले में 53 रनो की पारी खेली थी. इस पारी में बाबर ने 7 चौके लगाए थे.


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है. दोनों के बीच यह मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. एक ओर पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.  


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: आशीष नेहरा की MS Dhoni को लेकर सालों पहले कही बात हुई सच, भारत की हार के बाद फैंस को याद आए 'कैप्टन कूल'


T20 World Cup Final: रिजवान-बाबर ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ की बॉलिंग, वायरल हो रहा प्रैक्टिस का वीडियो