(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs PAK: टी20 इंटरनेशनल के पहले ओवर में कमाल करते हैं शाहीन अफरीदी, जानिए अबतक कितने विकेट किए हैं अपने नाम
Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का पहले ओवर में विकेट लेने का दबदबा कायम है. उन्होंने फाइनल मैच में एलेक्स हेल्स को पहले ओवर में आउट किया है.
Shaheen Afridi Bowling: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (T20 WC 2022 Final) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं इस लक्ष्य का बचाव करने उतरी पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमाल की बॉलिंग करते हुए पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
पहले ओवर में कमाल करते हैं शाहीन
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. खासतौर पर शाहीन टी20 क्रिकेट में काफी खतरनाक हो जाते हैं. दरअसल, शाहीन को अपने पहले ओवर में विकेट चटकाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए यह बहुत दफा करके भी दिखाया है. शाहीन ने टी20 इंटरनेशनल में आठ बार बल्लेबाजों को पहले ओवर में ही आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.
मेलबर्न में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी शाहीन ने अपना यह दबदबा कायम रखा और उन्होंने पहले ओवर में ही इंग्लैंड के इनफॉर्म बैट्समैन एलेक्स हेल्स को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच से पहले सेमीफाइनल में भी शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में कीवी ओपनर फिन एलन को आउट कर पवेलियन भेजा था.
वर्ल्ड कप में कर चुके हैं कमाल की गेंदबाजी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चोट के बाद वापसी करने वाले शाहीन अफरीदी ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने अबतक खेले 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक 4 विकेट चटकाएं थे. वहीं इस मैच के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. शाहीन मेलबर्न में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं और इस मैच में उन्होंने पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स को पवेलियन की राह दिखाई है.
यह भी पढ़ें:
ENG vs PAK: सैम कुर्रन ने टी20 विश्व कप में किया धमाल, इंग्लैंड के लिए चटकाएं सबसे अधिक विकेट