T20 WC 2022 Final: अंग्रेजों के सामने रविवार को एमसीजी के मैदान पर होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी टीम हर कोई दांव आजमाने को तैयार है जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी टीम के तमाम सदस्य फ़िलहाल रोज़े रख रहे है. उनका मानना है की इस तरह अल्लाह की इबादत करने से उन्हें साल 1992 जैसे जीत मिल सकती है.
आपको बता दें की साल 1992 में भी पाकिस्तानी टीम ने रोजे रखे थे. हालांकि, तब माहे रमज़ान का पाक महीना चल रहा था और अल्लाह ने उन्हें ईद से पहले ईदी दे दी थी. पाकिस्तान टीम को लग रहा है की उनके साथ वही चीजें फिर से हो रही हैं जो 1992 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थीं. साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराया था. 1992 की तरह एक बार फिर फ़ाइनल में पाकिस्तान की भिड़ंत इंग्लैंड से है.
बाबर आज़म की पूरी टीम और टीम के तमाम मुस्लिम सपोर्ट स्टाफ़ रोज़े रख रहे हैं. मैच के दिन के अलावा टीम के तमाम लोग रोज़े रखते है. उनका मानना है की भले ही इस बार ईद ना हो मगर अल्लाह उनकी टीम को ईदी देकर नवाजेंगे. अक्सर देखा गया है कि पाकिस्तानी टीम के तमाम लोग अल्लाह में अधिक भरोसा रखते हैं और तमाम मैचों के बाद खिलाड़ियों को अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए देखा जाता है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम 1992 की कहानी को दोहरा पाती है या फिर अंग्रेज उनसे 1992 का बदला तीन दशक बाद पूरा करेंगे. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेखौफ अंदाज में खेलती है तो वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी का दमखम हर किसी को पता है.
यह भी पढ़ें: