Pakistan Team Reached Melbourne: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं इस जीत के साथ ही खिताबी भिड़ंत के लिए पाक टीम मेलबर्न पहुंच गई है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


मेलबर्न पहुंची पाकिस्तानी टीम
13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम मेलबर्न पहुंच गई है. बाबर एंड कंपनी यहां शुक्रवार से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देगी. आज दूसरे सेमीफाइनल के नतीजे के बाद यह पता चल जाएगा कि पाकिस्तान को फाइनल में टीम इंडिया या इंग्लैंड किस से मुकाबला करना होगा. फिलहाल इंग्लैंड बनाम भारत का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है.



न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. पाक के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक जड़े. जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए थे.


मेलबर्न में बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का रोमांच
मौसम विभाग के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन 13 नवंबर को मेलबर्न में जमकर बारिश हो सकती है. उस दिन मेलबर्न में 95 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को होने वाले इस मैच के लिए 90 हजार से अधिक दर्शक मेलबर्न पहुंच सकते हैं. ऐसे में अगर बारिश होगी तो फैंस को काफी निराशा होगी.


हालांकि आईसीसी ने फाइनल के दिन बारिश से निपटने के लिए रिजर्व डे भी रखा है. ऐसे में अगर रविवार 13 नवंबर को बारिश दिक्कत पैदा करती है तो यह मुकाबला 14 नवंबर को खेला जा सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने 14 नवंबर को भी मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: दिनेश कार्तिक पर कैसे भारी पड़े ऋषभ पंत, क्यों टीम ने प्लेइंग इलेवन में दिया उन्हें मौका, जानिए यहां


Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक पर लगी मुहर, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा