T20 WC 2022: ‘हैरी ब्रुक’ इंग्लैंड का वह खिलाड़ी जिसने फाइनल मुकाबले में स्टोक्स पर से प्रेशर किया कम
Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर 20 रन बनाकर बेन स्टोक्स के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी.
Harry Brook Batting: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 45 के स्कोर पर जोस बटलर के रूप में बड़ा विकेट खो दिया था. उस वक्त ऐसा लगा कि पाकिस्तान ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है. पर फिर क्रीज पर हैरी ब्रुक बल्लेबाजी के लिए आएं. हैरी और स्टोक्स ने उसके बाद शानदार बल्लेबाजी की और 39 रनों की महत्पूर्ण साझेदारी निभाई.
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हैरी ब्रुक ने 23 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. वह जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे उस वक्त बेन स्टोक्स पर काफी प्रेशर था. पर ब्रुक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने स्टोक्स पर से बहुत प्रेशर कम कर दिया. इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में हैरी ब्रुक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
हैरी ब्रुक के कोच को था उनपर भरोसा
मेलबर्न में बटलर के आउट होने के बाद सभी को लगा की पाकिस्तान इस मैच में वापसी कर चुकी है. पर हैरी ब्रुक ने वहां से कमाल का संघर्ष करते हुए 20 रनों की पारी खेली. ब्रुक की बल्लेबाजी देख मेलबर्न में सभी सरप्राइज थे. पर उनके बचपन के कोच डेविड कूपर इससे सरप्राइज नहीं थे. दरअसल, उन्हें ब्रुक पर पूरा भरोसा था. कूपर ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि ब्रुक टीम के लिए अपना योगदान जरूर देगा.
कूपर ने हैरी ब्रुक के बचपन को याद करते हुए बताया कि ‘मैने सबसे पहले हैरी ब्रुक को क्रिकेट बैट के साथ तब देखा था जब वह 2-3 साल का बच्चा था. वह उस वक्स बैट को अपने बॉटम हैंड के साथ हैंडल के टॉप पर पकड़े हुए था. पर वह बॉल का अच्छी तरह से कनेक्ट कर रहा था, उसका हैंड आई कॉर्डिनेशन कमाल का था’.
नासिर हुसैन और पीटरसन कर चुके हैं तारीफ
हैरी ब्रुक की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और केविन पीटरसन कर चुके हैं. केविन पीटरसन ने कहा था कि ‘हैरी ब्रुक इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य हैं. मेरे अनुसार उनके पास सभी तरह से शॉट्स हैं औऱ वह अलग-अलग परिस्थियों में खेल सकता है. वह सभी चीजों को काफी सिंपल रखता है. वह अपने गेम को जानता है और क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में आता है वह इस बात को जनाता है कि उसे अंत तक रहना है’.
वहीं इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी20 विश्व कप टीम में ब्रुक को शामिल करने के बड़े समर्थकों में से एक रहे हैं. नासिर ने कहा था कि ’हैरी ब्रुक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का स्टार बनने जा रहा है और वह है भी. यॉर्कशायर के लिए पिछले कुछ सालों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और मुझ लगता है कि यह जारी रहेगा’.
हैरी ब्रुक के कोच डेविड कूपर कहा कि ‘बहुत से लोग 23 के उम्र में विश्व कप जीतने की उम्मीद नहीं करेंगे, लेकिन हमने दुनिया को दिखा दिया है कि हम आज रात कितने अच्छे हैं’.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर हैं बेन स्टोक्स? कप्तान जोस बटलर ने दिया जवाब