T20 WC 2022: हारिस रउफ के खिलाफ विराट कोहली द्वारा लगाए गए छक्के को आईसीसी ने दिया सर्वश्रेष्ठ टी20 शॉट का दर्जा
Virat Kohli six to Haris Rauf: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को भले ही निराशा हुई, लेकिन विराट कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए काफी सुखद बात रही.
Virat Kohli six to Haris Rauf: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को भले ही निराशा हुई, लेकिन विराट कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए काफी सुखद बात रही. वर्ल्ड कप से पहले तक संघर्ष कर रहे कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात की जा रही थी, लेकिन एशिया कप में उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान का सामना करना था और कोहली के लिए फॉर्म में लौटने का इससे अच्छा मौका और कोई नहीं था. इसी मैच में कोहली ने एक ऐसा शॉट लगाया था जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बेस्ट टी20 शॉट का दर्जा दे चुकी है.
रउफ के खिलाफ खेला था कोहली ने शॉट
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शुरुआत में विकेट गंवा दिए थे और उनके लिए लक्ष्य काफी कठिन हो गया था. कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर मैच को अंत तक पहुंचाया जहां भारत को आठ गेंदों पर 28 रन बनाने की जरूरत थी. इस समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकलेगा, लेकिन तभी कोहली ने वो अदभुत शॉट खेला. कोहली ने हारिस रउफ की गेंद पर गेंदबाज के सिर से ऊपर एकदम सीधा शॉट लगाते हुए छक्का लगा दिया. इसकी अगली गेंद पर भी छक्का लगाकर उन्होंने मैच को थोड़ा आसान बनाने की कोशिश की थी.
आईसीसी ने शॉट के बारे में क्या कहा?
आईसीसी के मुताबिक, कोहली ने जो शॉट लगाया वह परिस्थितियों के हिसाब से किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव को संभव करने जैसा था. आईसीसी बिना किसी बहस के इस शॉट को टी20 क्रिकेट का बेस्ट शॉट मान चुकी है. तेज गेंदबाज के खिलाफ फुल लेंथ गेंद पर स्ट्रेट छक्का लगाना वाकई में काबिलेतारीफ है.
यह भी पढ़ें: