India vs England:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. अब आज दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. दोनों में से जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पाकिस्तान के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत करेगी.


हालांकि दूसरे सेमीफाइनल में अगर बारिश खलल डालती है और यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है. फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी यह जानना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको इसे लेकर पूरी जानकारी देंगे.


भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, इसका कारण यह है कि सुपर-12 के ग्रुप बी में भारतीय टीम 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप पर टॉप पर थी. ऐसे में अगर सेमीफाइनल रद्द होता है तो टीम को ग्रुप में टॉप पर बने रहने का फायदा होगा और सीधे तौर पर फाइनल का टिकट मिल जाएगा. हालांकि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश से बचने और मुकाबला पूरा करने के लिए रिजर्व डे भी रखा है.


सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया रिजर्व डे
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी ने खास तैयारी कर रखी है. ऐसे में इन मैचों के दौरान बारिश किसी तरह की परेशानी खड़ी नहीं करे इसे लेकर आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. दरअसल, अगर बारिश के कारण निर्धारित सेमीफाइनल और फाइनल के दिन मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो इसे अगले दिन पूरा किया जा सकेगा. ऐसे में 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अगर बारिश खलल पैदा करती है तो इस मैच को अगले दिन यानि रिजर्व डे में पूरा किया जा सकेगा.    


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: भारत-पाकिस्तान या इंग्लैंड-पाकिस्तान किसके बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं फैंस? एबीपी के पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे


IND vs ENG: रन बनाने में विराट तो विकेट लेने में क्रिस जॉर्डन सबसे आगे; जानें भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों के 10 खास आंकड़े