T20 World Cup Semi Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब इन टीमों के बीच अंतिम चार की जंग शुरू होगी. इसमें 9 नवंबर को पहले मुकाबले पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से 10 नवंबर को होगा.


पर क्या आपको पता है कि अगर यह दोनों सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं तो फाइनल में कौन-कौन टीम पहुंचेगी. आज हम आपको बताएंगे कि अगर अंतिम-4 के दोनों मैच रद्द हो जाएंगे तो फाइनल में किन टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी और कैसे.


सेमीफाइनल रद्द हुआ तो किसके बीच होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल और भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो भारत और न्यूजीलैंड की टीम खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में सीधे तौर पर प्रवेश कर जाएगी.


दरअसल, इसका कारण यह है कि सुपर-12 के ग्रुप ए में 7 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टॉप पर रही थी वहीं भारतीय टीम 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप पर टॉप पर थी. ऐसे में अगर सेमीफाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बने रहने का फायदा होगा और दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सीधे तौर पर प्रवेश कर जाएगी. हालांकि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश से बचने और मुकाबला पूरा करने के लिए रिजर्व डे भी रखा है.


सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया रिजर्व डे
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे. ऐसे में इन मैचों के दौरान बारिश किसी तरह की परेशानी खड़ी नहीं करे इसे लेकर आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. दरअसल, अगर बारिश के कारण निर्धारित सेमीफाइनल और फाइनल के दिन मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो इसे अगले दिन पूरा किया जा सकेगा. ऐसे में अगर 9 नवंबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड और 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अगर बारिश खलल पैदा करती है तो इस मैच को अगले दिन यानि रिजर्व डे में पूरा किया जा सकेगा.    


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल चेयरमैन का बड़ा खुलासा, बताया – 2023 से 2027 के बीच हर सीजन में खेले जाएंगे कुल कितने मुकाबले


T20 World Cup 2022: 'भगवा' ट्वीट को लेकर विवादों में आए वेंकटेश प्रसाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास