India VS Bangladesh: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है. एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत के अब 6 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं इस रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश नजर आए. मैच के बाद शाकिब ने बताया कि उनकी टीम मुकाबले में कहां पीछे रह गई.
एडिलेड में मिली भारतीय टीम से हार के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि ‘हम जब भी भारत के खिलाफ खेले हैं यह कहानी रही है. हम लगभग टारगेट के पास रहते हैं पर उसे हासिल नहीं कर पाते हैं. दोनों टीमों ने मैच को इन्जॉय किया. यह शानदार गेम था और हम यही चाहते थे. अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है. लिटन दास हमारे सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन हैं. जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की उससे हमें काफी मोमेंटम मिला हमें लगा कि इस शार्ट बाउंड्री वाले ग्राउंड में हम इस टारगेट का पीछा कर सकते हैं’.
शाकिब ने यह भी कहा कि ‘भारतीय टीम की टॉप फोर पर नजर डालें तो वह बहुत खतरनाक हैं. हमारी योजना टॉफ फोर को आउट करने की थी. हमने इसलिए ही तस्कीन से गेंदबाजी करवाई. हालांकि दुर्भाग्य से वह एक भी विकेट नहीं ले पाया पर वह बहुत किफायती रहा. हमलोग काफी रिलैक्स हैं और इस विश्व कप में क्रिकेट को लेकर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. हमें अभी एक मैच और खेलना है और हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं’. आपको बता दें कि एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: दिनेश कार्तिक को दिया गया गलत आउट? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला