Virat Kohli on His Batting against Bagladesh: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने अपनी 'विराट' फॉर्म को जारी रखा और 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं मैच के बाद कोहली ने एडिलेड ओवल ग्राउंड और इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एडिलेड में बल्लेबाजी करना उन्हें बहुत पसंद है और यहां उन्हें घर जैसा महसूस होता है.


कोहली ने अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. वहीं उन्होंने मैच के बाद कहा कि ‘काफी क्लोज गेम था, उतना नहीं जितना हम चाहेंगे. बल्ले के साथ अच्छा दिन था. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो थोड़ा प्रेशर था. मैं नहीं चाहता था कि छोटी गलती भी मुझपर प्रभाव डाले. मैं खुशहाल जगह पर हूं. मैं इसे पास्ट से तुलना नहीं करना चाहता हूं. जैसे ही मुझे पता चला था कि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है मैं मन ही मन मुस्कुरा रहा था'.


कोहली ने कहा कि ‘मेरे अनुसार सही क्रिकेटिंग शॉट्स यहां के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. यह बस मेरा विस्तार है. मुझे इस ग्राउंड में खेलना पसंद है. यहां मुझे घर जैसा एहसास होता है. जब भी मैं एडिलेड आता हूं मुझे यहा इन्जॉय करना और बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता है’.  


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस साल खेले जा रहे टी20 विश्व कप में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.  कोहली टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस खबर को लिखने तक विराट ने कुल 1024 रन बना लिए हैं. इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1016 रन के साथ नंबर वन पर मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी राहुल ने किया कमाल, 34 मीदर दूर से सटीक थ्रो मार पलटा मैच का रुख


IND vs BAN: लिट्टन दास की तूफानी पारी से नर्वस हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया क्या रहा टर्निंग प्वाइंट