IND vs BAN: दिनेश कार्तिक को दिया गया गलत आउट? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, फैंस अंपायर पर गलत डिसीजन देने का आरोप लगा रहे हैं.
Dinesh Karhthik Run Out Issue: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 184 रन बनाए. भारत के ओर से विराट कोहली (64) और केएल राहुल (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं इस मैच में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तक 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब उनके रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दिनेश कार्तिक के रन आउट को लेकर क्यों सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.
दिनेश के रन आउट को लेकर हुआ विवाद
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतरे दिनेश कार्तिक आज अच्छे लय में नजर आ रहे थे. पर जब वह 7 रनों पर खेल रहे थे तभी 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने कवर की ओर शॉट खेला जिसपर कार्तिक एक रन के लिए भागे पर कार्तिक और विराट में तालमेल में कमी नजर आई और कोहली ने रन लेने से मना कर दिया और पूरी डाइव लगाने के बाद भी कार्तिक अपना विकेट बचा नहीं पाए और रन आउट हो गए.
हालांकि सोशल मीडिया पर कार्तिक के रन आउट को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, उनके रन आउट को लेकर सवाल उठ रहा है. कार्तिक जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खुद को बचाने के लिए डाइव लगाते हए नजर आएं तो उस वक्त गेंदबाज के हाथों से स्टंप्स की बेल गिरती हुई नजर आई ना कि बॉल से पर अंपायर ने इसके बाद भी कार्तिक को आउट दिया. जिसके बाद इसे लेकर बवाल मचा हुआ है.
सोशल मीडिया पर इस रन आउट को लेकर फैंस ने कहा कि थर्ड अंपायर ने क्यों नहीं इस रन आउट को अलग एंगल से चेक नहीं किया? गेंद बॉलर की हाथ में नहीं थी जब स्टंप्स पर से गिल्लियां गिराई गई.
यह भी पढ़ें:
Watch: जब मैदान पर आमने-सामने हुए कोहली और शाकिब, वीडियो में देखिए कैसे नो-बॉल को लेकर हुआ विवाद
IPL Mini Auction 2023: जानें कब होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन; यहां देखें डेट समेत बाकी डिटेल्स