Ben Stokes Praises Surya Kumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है. भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला करना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है.
बेन स्टोक्स ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ
इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मैच के पहले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ जो शॉट्स लगाए हैं उन पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं’.बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे सफल आलराउंडर रहे हैं. वह अकेले ही अपने दम पर मैच को पलटने और टीम को जिताने का दमखम रखते हैं.
कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अबतक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली तूफानी पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया. उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े.
टी20 विश्व कप में खूब चला है सूर्या का बल्ला
पहला मैच, भारत बनाम पाकिस्तान – 15 रन 10 गेंदें
दूसरा मैच, भारत बनाम नीदरलैंड्स – 51 रन 25 गेंदें
तीसरा मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 68 रन 40 गेंदें
चौथा मैच, भारत बनाम बांग्लादेश – 30 रन 16 गेंदें
पांचवा मैच, भारत बनाम जिम्बाब्वे – 61 रन 25 गेंदें
यह भी पढ़ें: