(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर
Dawid Malan: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, चोट के कारण डेविड मलान इस मैच से बाहर हो सकते हैं.
Dawid Malan likely to miss Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह बना ली है. अब इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह नॉकआउट मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, चोट के कारण स्टार इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
डेविड मलान हो सकते हैं बाहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड मलान चोट के कारण भारत के खिलाफ 10 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में होने वाले महत्पूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. मलान इंग्लैंड टीम के स्टार और भरोसमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. अगर वह टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच से बाहर हो जाते हैं तो इससे इंग्लैंड टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि मलान का न होना टीम इंडिया को बड़ी राहत देगा.
श्रीलंका के खिलाफ मलान हुए थे चोटिल
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के डेविड मलान चोटिल हो गए थे. दरअसल, मलान मैच के 15वें ओवर में बाउंड्री लाइन की तरफ गेंद के पीछे भागने के दौरान चोटिल हो गए थे. वह इस मैच में चोट के कारण बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. ऐसे में उनकी चोट को देखते हुए वह भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं. वहीं मलान के चोट पर इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशिद ने बयान देते हुए बताया कि फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि मलान के साथ हुआ क्या है लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक होकर वापस आएंगे. अब देखना होगा कि मलान भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में होने वाले मैच से पहले ठीक हो पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: सूर्यकुमार यादव की तारीफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांधे पुल, कही यह बड़ी बात