IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मार्क वुड और डेविड मलान के खेलने पर संशय बरकरार, बटलर ने दोनों के फिटनेस पर कही बड़ी बात
ENG vs IND: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और बल्लेबाज डेविड मलान के फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है.
![IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मार्क वुड और डेविड मलान के खेलने पर संशय बरकरार, बटलर ने दोनों के फिटनेस पर कही बड़ी बात T20 WC 2022 IND vs ENG Doubts remain on Mark Wood and Dawid Malan ahead of semi Final Against India IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मार्क वुड और डेविड मलान के खेलने पर संशय बरकरार, बटलर ने दोनों के फिटनेस पर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/3f325c7e7f381a0637ccf3bf990275e81667975673778127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mark Wood and Dawid Malan: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार 10 नवंबर को भारत काम सामना इंग्लैंड से होगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम की टेंशन अभी भी बढ़ी हुई है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस को लेकर संशय अभी तक बरकरार है. अगर यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो यह सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं.
कप्तान बटलर ने दोनों की फिटनेस पर कही बड़ी बात
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड मलान और मार्कवुड के फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है. बटलर ने कहा कि ‘डेविड मलान औऱ मार्क वुड दोनों अभी संदिग्ध हैं कि वो सेमीफाइनल खेलेंगे या नहीं. हम चहाते कि दोनों ही सेमीफाइनल के लिए फिट रहें. हम अपनी मेडिकल टीम पर और दोनों खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है’.
फिल सॉल्ट कर सकते हैं मलान को रिप्लेस
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के डेविड मलान चोटिल हो गए थे. दरअसल, मलान मैच के 15वें ओवर में बाउंड्री लाइन की तरफ गेंद के पीछे भागने के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से उनके सेमीफाइनल में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. अगर वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह फिल सॉल्ट को टीम में जगह मिल सकती है.
बटलर ने फिल सॉल्ट की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुजे लगता है उसकी मानसिकता कमाल की है. खासतौर पर टी20 प्रारूप में वह किसी से नहीं डरते है और फ्रंट फुट पर जाकर खेल को आगे ले जाना चाहते हैं. अगर उसे खेलना का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से मैं उससे कुछ और देखने की उम्मीद नहीं करूंगा. वह इस चांस से पीछे हटने वालों में से नहीं है वह इस अवसर को जरूर स्वीकार करेगा’.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल का इंतजार- पूर्व क्रिकेटर्स की ख्वाहिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)