India vs England: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नंवबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले फिर से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. इसके संकेत खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिए हैं.


दिनेश कार्तिक की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक की वापसी प्लेइंग इलेवन में हो सकती है. दरअसल, ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया था पर वह इस मैच में फेल नजर आए थे और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं एडिलेड में सेमीफाइनल के पहले वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा के साथ अभ्यास करते नजर आए थे. ऐसे में यह संभव नजह आ रहा है कि कार्तिक को पंत की जगह सेमीफाइनल में मौका दिया जाए.


रवि शास्त्री कर चुके हैं पंत को खिलाने की वकालत
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत एक्स फैक्टर है, दिनेश कार्तिक अच्छे टीम प्लेयर हैं , लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के बॉलिंग अटैक के मद्देनजर ऋषभ पंत बेहतर विकल्प हैं. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी भी पूरी हो जाएगी. आपको बता दें कि ऋषभ पंत को सुपर-12 ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था पर वह इस मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे.


यह भी पढ़ें:


IND Vs ENG: क्या इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा? चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट


PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11