IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया के लिए कौन से तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, जानिए यहां
ENG vs IND: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. ऐसे में इस मैच में भारत के कौन से तीन खिलाड़ी गेम चेंजर बन सकते हैं जानिए यहां.
![IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया के लिए कौन से तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, जानिए यहां T20 WC 2022 IND vs ENG These 3 Indian Players will become game changer against England in Semi Final IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया के लिए कौन से तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/643f46f634314d37e206ce0081252ba31668060898876127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पाकिस्तान से खिताबी भिड़ंत करेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मैच के लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार है.
दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के 3 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे तो इस सेमीफाइनल मैच में गेम चेंजर बन भारत के झोली में यह मुकाबला डाल सकते हैं.
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और 5 मैचों में सबसे अधिक 246 रन बना चुके हैं. कोहली ने अपने ये रन 123 की अविश्वसनीय औसत के साथ बनाए हैं उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 के करीब का रहा है. अब तक कोहली के बल्ले से पांच पारियों में तीन अर्धशतक निकल चुके हैं. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़े गेम चेंजर बन सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब-तक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अब-तक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए है. अर्शदीप खास तौर पर अपने शुरूआती स्पेल में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने इस फॉर्म को बरकरार रख भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने उतरेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड का मैच तो किसे मिलेगी फाइनल में एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)