Virat Kohli is Fit: इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के पहले भारतीय टीम के फैंस के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सुबह चोट के कारण नेट्स छोड़कर बाहर चले गए थे पर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और दोबारा नेट्स में आकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय फैंस और टीम इंडिया को कोहली की फिट होने की खबर काफी राहत देगी.


फिट हुए विराट कोहली
दरअसल, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आज नेट्स में हर्षल पटेल की गेंद ग्रोइन में लगी थी. जिसके बाद वह बुरी तरह से हर्ट हुए थे और प्रैक्टिस छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे. पर अभी रिपोर्ट्स के मुताबकि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और वह दोबारा से टीम के साथ मैदान में प्रैक्टिस करना शुरू कर चुके हैं. विराट का फिट होना भारतीय टीम और फैंस को बड़ी राहत देगा क्योंकि विराट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी फिलहाल रिप्लेस नहीं कर सकता है.


रोहित शर्मा को भी लगी थी चोट
विराट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी नेट प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे. रोहित शर्मा हालांकि कुछ देर बाद ही मैदान पर वापस आ गए थे. रोहित शर्मा ने बुधवार को अपना फिटनेस अपडेट जारी किया है. रोहित शर्मा ने बताया है कि वह सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.   


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन हैं विराट
कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 24 पारियों में 88.75 की औसत के साथ 1091 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा. जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने अपने रन 31 पारियों में बनाए हैं. जयवर्धने ने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल का इंतजार- पूर्व क्रिकेटर्स की ख्वाहिश


PAK vs NZ: पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने बनाए सबसे ज्यादा रन, गेंदबाजी में शादाब खान का रहा जलवा, देखें आंकड़े