India VS Pakistan: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर अपने सफर का जोरदार तरीके से आगाज किया था. वहीं इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त दी थी.
इन दो मुकाबलों में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर टीम और सिलेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि अभी भी पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भारत से मिली हार को भूल नहीं पा रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोइन खान और आकिब जावेद ने अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस में बेईमानी करने का आरोप लगाया है.
टॉस में बेईमानी का लगाया आरोप
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए आकिब जावेद टॉस में बेईमानी का आरोप लगाते हुए ने कहा कि ‘टॉस ऐसा होना चाहिए जो कैमरे में नजर आए. जब रेफरी ने रोहित शर्मा को टॉस के लिए कहा तो जैसे थ्रो मारते हैं बांउड्री पर उस तरह से उन्होंने सिक्का उछाल दिया. यह बहुत बड़ा बल्डंर था. उतने दूर से वह सिक्का ही नहीं नजर आ सकता था तो पता कैसे चलेगा की टॉस हेड आया टेल’.
आकिब ने कहा कि ‘ रेफरी साहब ने रोहित शर्मा के पास जाकर बताया कि आप टॉस जीत गए हैं. यह गंभीर मुद्दा है. आप इसे देखिएगा जरूर की सामने कारपेट पड़ा हुआ है रोहित ने टॉस का सिक्का काफी दूर फेंका.
मोइन खान ने भी लगाए गंभीर आरोप
वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोइन खान ने भी टॉस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था. क्रिकेट में भारत का एकाधिकार है. इसलिए उनके प्रेशर में आकर अंपायर बेईमानी भी कर सकते हैं. मैच रेफरी ने टॉस के बाद यह क्यों नहीं सुनिश्चित किया कि हेड आया है या टेल.
यह भी पढ़ें: