India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं अब कई दिग्गज यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार विश्व कप का फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान का होगा. इन्हीं उम्मीदों के बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर राउफ खान ने बड़ा दावा किया है.


दरअसल, अब्दुर राउफ खान ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है तो इसकी व्यूअरशिप पूरे फीफा वर्ल्ड कप को पछाड़ सकती है.


पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अब्दुर राउफ खान ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का मुकाबला होता है तो यह पूरे फीफा वर्ल्ड कप को व्यूअरशिप में पीछे छोड़ सकता है’.


आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से होना है. वहीं 10 नवंबर को भारत का सामना इंग्लैंड से दूसरे सेमीफाइनल में होगा. अगर भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीत जाते हैं तो फिर खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है.  


भारत और पाकिस्तान के बीच शोएब भी चाहते हैं फाइनल
वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यब चैनल पर बात करते हुए कहा था कि ‘उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया है. पाकिस्तान पहले दौरे से बाहर नहीं हुआ है. नीदरलैंड का धन्यवाद, बड़ी मेहरबानी, आपका बहुत शुक्रिया. हमें आपसे दोबारा मिलना है. अब डिपेंड करता है कि इंडिडा कैसे खेलना चाहता है. अब देखते हैं पाकिस्तान क्या करता है. ऐसा न हो कि एक फ्लाइट में इंडिया वापस आ रही हो और दूसरे में पाकिस्तान ये ना हो’


शोएब ने यहा भी कहा था कि ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं और पता है इसमें सबसे ज्यादा मजा किसे आएगा आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को’.


 


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले मार्क वुड और डेविड मलान की चोट पर आई बड़ी अपडेट, जानिए यहां


IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रेयान टेन डेशकाटे को बनाया अपना फील्डिंग कोच, अगले सीजन में करेंगे खिलाड़ियों की मदद