India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप बी में टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से और दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से शिकस्त दी.


वहीं अब इन दो मैचों के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अगला मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अच्छी लय में हैं. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होगा.


पिच रिपोर्ट
पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है. हालांकि दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है. 


मैच प्रिडिक्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज की थी.


वहीं इस वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें कमाल के फॉर्म में है. टीम इंडिया जहां अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का एक बैच बारिश के कारण रद्द रहा जबकि दूसरे मुकाबले में टीम ने बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था. ऐसे में यह मुकाला 50-50 का होगा.


कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 30 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे शुरू होगा. यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.


भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन


टीम इंडिया - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह


दक्षिण अफ्रीका - क्यूंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, रबाडा, निगिडी


यह भी पढ़ें:


Video: जिम्बाब्वे की जीत पर कमेंटेटर पॉमी मबंगवा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, रिएक्शन हुआ वायरल


T20 WC 2022: बारिश बन रही विलेन, बड़ी टीमों को होगा ज्यादा नुकसान; अब तक चार मैच धुले