IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- इस कमी को जल्द करना होगा दूर
Kapil Dev: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबले से पहले कपिल देव ने खास सलाह दी है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी की कमियों को जल्द दूर करना होगा.
Kapil Dev on Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. इस टूर्नामेंट में अबतक टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जहां टीम इंडिया अपनी शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप बी के टॉप पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया है.
वहीं भारतीय टीम के इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज और बर्ल्ड विनिंग कप्तान कपिल देव ने खास सलाह दी है और बताया है कि इस मैच से पहले टीम इंडिया को किस कमजोरी को दूर करना होगा.
गेंदबाजी में करना होगा काम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज कपिल देव ने कहा कि ‘भारतीय टीम की बॉलिंग बेहतर हुई है. मुझे बल्लेबाजी में लगता है और स्कोर बन सकता था. ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े हैं तो स्पिनर थोड़े फायदे की स्थिति में हैं. पर मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी में थोड़े बहुत कमतर हैं और इसपर काम करने की जरूरत है.
कपिल ने कहा कि ‘नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना चाहिए. ऐसे मैचों में नो बॉल और वाइड बॉल नहीं होना चाहिए. कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन कुछ कमियां थी जो दिखाई दे रही थी.
रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात
वहीं कपिल देव ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि ‘भारत अभी भी चाहता है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा थोड़ा कॉम्पैक्ट हो और राहुल रन बनाए’. वहीं उन्होंने कहा कि विराट कोहली को एंकर की भूमिका निभानी चाहिए. वह मैच में बाद में तेजी से रन गति को बढ़ा सकते हैं. वहीं कोहली पूरे 20 ओवर खेलते हैं तो टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: