Watch: भारत-अफ्रीका मैच से पहले हरभजन की गेंद पर कैटरीन कैफ ने खेला जोरदार शॉट, वीडियो देख कहेंगे वाह
Katrina Kaif: भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची कैटरीना कैफ ने हरभजन सिंह के खिलाफ बल्लेबाजी की और शानदार शॉट्स लगाए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Watch: भारत-अफ्रीका मैच से पहले हरभजन की गेंद पर कैटरीन कैफ ने खेला जोरदार शॉट, वीडियो देख कहेंगे वाह T20 WC 2022 IND vs SA Katrina Kaif play marvelous shots on Harbhajan singh Bowling watch video here Watch: भारत-अफ्रीका मैच से पहले हरभजन की गेंद पर कैटरीन कैफ ने खेला जोरदार शॉट, वीडियो देख कहेंगे वाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/06e0b983a0aee5712459084279fb2db11667126863400127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Batting Against Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने उतरेगी.
वहीं वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ टीम इंडिया को चीयर करने स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो पहुंचीं. कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फोनभूत’ 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
भज्जी की गेंद पर लगाए शानदार शॉट्स
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले अपनी फिल्म फोनभूत का प्रमोशन करने और टीम इंडिया को चीयर करने स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो पहुंची कटरीना कैफ ने इस दौरान बल्लेबाजी करते भी नजर आई. उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह के बॉलिंग के खिलाफ बैटिंग की.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरभजन कटरीना के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो में कटरीना कैफ ने हरभजन सिंह की बॉलिंग पर जोरदार शॉट्स लगाए हैं. वह भज्जी की गेंद पर शानदार चौके और छक्के लगाती हैं. कटरीना की यह धमाकेदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कटरीना की बल्लेबाजी देख फैंस भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
आईपीएल में भी नजर आ चुकी हैं कटरीना
आपको बता दें कि कटरीना कैफ को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है. वहीं उनका क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है. दरअसल,कटरीना कैफ इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी कई बार स्टेडियम में नजर आ चुकी है. वह आईपीएल के दौरान रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु को चीयर करते हुए कई बार स्पॉट की गई हैं. फिलहाल कटरीना कैफ स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में अपनी आने वाली फिल्म फोनभूत के प्रमोशन के लिए और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चीयर करने पहुंची थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)