IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा भारत-जिम्बाब्वे मुकाबला, जानिए मैच से पहले कैसा है मेलबर्न में मौसम
ZIM vs IND: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना बहुत कम है.
India vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. हालांकि टीम जिम्बाब्वे को आज बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल के पहले अपना कॉन्फिडेंस हाई रखने उतरेगी.
मेलबर्न में होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से तैयार है. इस मैच के सारे टिकट्स भी बिक गए हैं. हालांकि मेलबर्न में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से पहले मेलबर्न में मौसम की पूरी जानकारी देंगे.
बारिश की संभावन बहुत कम
रविवार को मेलबर्न में होने वाले भारत और जिम्बाब्वे मुकाबले को लेकर फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, मैच के दौरान मेलबर्न में बारिश होने की संभावना बहुत कम है. यहां मुकाबले के बीच मौसम काफी सुहावना रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स ने बताया है कि मेलबर्न में रविवार को थोड़े बादल आसमान में छाए रहेंगे हालांकि जैसे जैसे दिन ढलता जाएगा मौसम और अधिक साफ होता जाएगा. ऐसे में मेलबर्न में मैच के दौरान बारिश की बहुत कम संभावना है.
कब और कहां होगा मुकाबला
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 से होगी.
कहां होगा लाइव स्ट्रीम
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव प्रसारित किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. इसके अलावा मैच से जुड़ी सभी अपडेट आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेगी. वहीं आप इस मैच को फ्री में भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स का रुख करना होगा जहां इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत सेमीफाइनल में, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास भी मौका
T20 World Cup 2022: भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया