IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन
Surya Kumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से तूफानी पारी खेली है. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 25 गेंदों पर 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
Surya Kumar Yadav Marvellous Batting: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इस मैच में भारत के विस्फोटक स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरजा है. उन्होंने मेलबर्न के इस ऐतिहासक क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर 61 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे के हर एक गेंदबाज की खूब खबर ली और सभी बॉलर्स की खूब धुनाई की.
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया. उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े. सूर्या ने आज अपनी बल्लेबाजी में मैदान के हर ओर कमाल के शॉट्स खेले. उन्होंने जिम्बाब्वे के हर गेंदबाज की खूब खबर ली और मैच में पहली इनिंग के आखिरी ओवर तक सभी बॉलर की जमकर धुनाई की.
वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में हैं सूर्यकुमार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अबतक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार के इस कमाल के प्रदर्शन से टीम इंडिया को भी काफी मदद मिली है और जिस तरह से सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसे में भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है.
टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव की पारियां
पहला मैच, भारत बनाम पाकिस्तान – 15 रन 10 गेंदें
दूसरा मैच, भारत बनाम नीदरलैंड्स – 51 रन 25 गेंदें
तीसरा मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 68 रन 40 गेंदें
चौथा मैच, भारत बनाम बांग्लादेश – 30 रन 16 गेंदें
पांचवा मैच, भारत बनाम जिम्बाब्वे – 61 रन 25 गेंदें
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: भारत के लिए परेशानी का सबब बने ओपनर्स, एक बार फिर नहीं बना पाए हैं बड़ी पार्टनरशिप
T20 World Cup 2022: क्या इस वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर