Surya Kumar Yadav Batting: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर 61 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे के हर एक गेंदबाज की खूब खबर ली और सभी बॉलर्स की खूब धुनाई की. वहीं मैच के बाद सूर्या ने अपनी इस पारी को लेकर बड़ी बात कही है.
‘नंबर होना काफी अच्छा लगता है’
जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार 61 रनों की पारी के लिए सूर्यकमार यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘मुझे लगता है जब मैं और हार्दिक बैटिंग कर रहे थे तो योजना बहुत स्पष्ट थी. हार्दिक ने कहा कि हमें पॉजिटिव रास्ता अपनाना चाहिए और हमने गेंद को हिट करना शुरू किया और फिर नहीं रुके. टीम नॉकआउट के लिए तैयार है टीम में अच्छा माहौल है. मैं अगले मुकाबले के लिए तैयार हूं’.
सूर्यकुमार ने कहा कि ‘मैं नेट्स में वही काम करता हूं वहीं शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं. मैं टीम की जरूरत और स्थिति के अनुसार बैटिंग करता हूं. टी20 रैकिंग में नंबर वन रहना काफी अच्छा है. आपको हमेशा जीरो से शुरू करना होता है. देखते हैं अगले गेम में यह कैसा होता है’.
वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में हैं सूर्यकुमार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब-तक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अब-तक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार के इस कमाल के प्रदर्शन से टीम इंडिया को भी काफी मदद मिली है और जिस तरह से सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसे में भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है.
यह भी पढ़ें: