T20 WC 2022 Semifinal: भारत के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम परेशानी में नजर आ रही है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी तरह फिट नहीं हैं. इंग्लैंड की टीम ने आज अभ्यास किया, लेकिन वुड इस दौरान एक्शन में नहीं दिखे थे. वुड के शरीर में जकड़न है और इसी कारण वह अभ्यास नहीं कर पाए हैं. 10 नवंबर को यह मैच खेला जाना है और इससे पहले इंग्लैंड उम्मीद करेगी कि वुड पूरी तरह से फिट हो जाएं.


वर्तमान वर्ल्ड कप में वुड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और यदि वह सेमीफाइनल मुकाबला मिस करते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका होगा. वुड ने अब तक खेले चार मैचों में कुल 14 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में डेथ ओवर्स में शानदार काम किया है और इसमें वुड का भी अहम रोल रहा है. सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम कोई गलती नहीं करना चाहेगी.


भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. दरअसल, अब तक इन दोनों टीमों के बीच 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें टीम इंडिया ने 12 जीते हैं और 10 हारे हैं, यानी टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है.


कब और कहां होगा मुकाबला?


भारत और इंग्लैंड का मैच 10 नवंबर (गुरुवार) को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच एडिलेड ओवल पर खेला जाएगा. अगर बारिश के कारण निर्धारित दिन में मैच नहीं हो सका तो यह अगले दिन खेला जाएगा. यानी सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जंग से पहले टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस, नेट्स में खूब बहाया पसीना


Suryakumar Yadav के अतरंगी शॉट्स में डाइट का भी है बड़ा रोल, जानें कैसे खुद को फ्लेक्सिबल बनाता है यह धाकड़ बल्लेबाज