T20 WC 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्ति की ओर है और अब इसके केवल दो मैच ही बचे हैं. पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा चुका है जिसे जीतते हुए पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने इस बड़े मैच से पहले बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वह किसी हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं होने देना चाहते हैं.


बटलर ने कहा, "हम भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होते नहीं देखना चाहते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह मैच ना हो."


भारत के सामने रहेगी कड़ी चुनौती


पाकिस्तान ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और लगभग असंभव लग रही चीज को संभव करके दिखाया है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई भले ही भाग्य के सहारे किया था, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया है. भारत की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 में केवल एक ही मैच गंवाया था और दमदारी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. हालांकि, उनके लिए सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.


इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है और यदि आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है. भारत के लिए यह मुकाबला काफी कठिन होने वाला है और बटलर ने जिस तरीके का बयान दिया है उससे साफ हो जाता है कि इंग्लिश टीम इस मैच के लिए कोई ढिलाई नहीं करने वाली है.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: सेमीफाइनल और फाइनल में खूब चला है कोहली का बल्ला, हर बार जड़ा अर्धशतक


PAK vs NZ: बाबर-रिजवान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स को छोड़ा पीछे