T20 WC 2022: भारत के लिए परेशानी का सबब बने ओपनर्स, एक बार फिर नहीं बना पाए हैं बड़ी पार्टनरशिप
Team India: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी ओपनिंग जोड़ी बनी हुई है. दरअसल, ओपनर्स इस वर्ल्ड कप में एक बार भी 50 से अधिक रनों की पार्टनरशिप नहीं बना सके हैं.
Indian Team in T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. अपने इसी परफॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में अबतक सबकुछ ठीक रहा है. पर टीम के लिए एक बड़ी परेशानी उनके ओपनर्स बने हुए हैं.
दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में एक बार भी 50 रनों से अधिक की साझेदारी नहीं निभा पाएं हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में होने वाले बड़े मैच से पहले टीम इंडिया अपनी इस परेशानी को ठीक कर टीम को और मजबूत करना चाहेगी.
भारतीय ओपनर्स रहें हैं विश्व कप में फेल
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनके ओपनर्स की साझेदारी रही है. टीम के ओपनर्स ने एक बार भी 50 रनों से अधिक की पार्टनरशिप नहीं निभा सके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह परेशानी उन्हें मुसीबत में डाल सकती है.
दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में सेमीफाइनल के बड़े मुकाबले के पहले भारतीय टीम अपनी इस बड़ी परेशानी को दूर करना चाहेगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं वहीं अपने शुरूआती चार मैचों में केएल राहुल बल्लेबाजी में फेल हुए थे. इस कारण भी टीम के लिए ओपनिंग में बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई थी. हालांकि सेमीफाइनल के पहले रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापस आकर केएल राहुल के साथ ओपनिंग में बड़ी साझेदारी निभाए इसकी उम्मीद ही भारतीय फैंस कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय ओपनर्स
पहला मैच, भारत बनाम पाकिस्तान – 7 रनों की साझेदारी
दूसरा मैच, भारत बनाम नीदरलैंड्स – 11 रनों की साझेदारी
तीसरा मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 23 रनों की साझेदारी
चौथा मैच, भारत बनाम बांग्लादेश – 11 रनों की साझेदारी
पांचवा मैच, भारत बनाम जिम्बाब्वे – 27 रनों की साझेदारी
यह भी पढ़ें: