Pakistan Make Record against New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है.


वहीं इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


टी20 इंटरनेशनल में 18वीं बार न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यह पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 18वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विरोधी टीम को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 17 बार वेस्टइंडीज को हराया है.


किसी एक टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत


पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – पाकिस्तान 18 बार जीता


भारत बनाम वेस्टइंडीज – भारत 17 बार जीता


भारत बनाम श्रीलंका – भारत 17 बार जीता


इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – इंग्लैंड 17 बार जीता


भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल


पाकिस्तान ने टी20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. वहीं अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एडिलेड में गुरुवार को होगा. इस मैच में सभी फैंस को उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: सेमीफाइनल में हार के बाद काफी निराश नजर आए केन विलियमसन, बताया कहां हुई टीम से चूक


IPL 2023 Auction: कोच्चि में 23 दिसंबर को हो सकता है IPL 2023 का ऑक्शन, वर्ल्ड कप के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट