Pakistan vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है. ऐसे में आज होने वाला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के लिए उनके स्टार बल्लेबाज शान मसूद अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं गेंदबाजी में शादाब खान सेमीफाइनल में कमाल करने के इरादे से उतरेंगे.
शान मसूद ने किया बल्ले से कमाल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चल सका है. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी का पूरा भारत शान मसूद ने अपने कंधों पर उठाया और इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार बल्लेबाजी की है. शान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को संभाला था तो वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. शान मसूद अबतक इस वर्ल्ड कप में 134 रन बना चुके हैं जो इस विश्व कप में पाकिस्तान के सभी बैट्समैन से ज्यादा है.
गेंदबाजी में शादाब बने पाकिस्तान के किंग
पाकिस्तान के दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान टी20 विश्व कप में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं. शादाब ने टूर्नामेंट के कई महत्वपूर्ण मैच में मैच विनिंग गेंदबाजी की है. वह पाकिस्तान के ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. शादाब की खास बात यह है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी रन बना देते हैं.
दोनों टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन.
पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ.
यह भी पढ़ें:
Sanjana Ganesan: संजना गणेशन ने अपने हेटर को दिया करारा जवाब, बोलीं- तेरी चप्पल सी शक्ल...