Pakistan vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान अब सुपर-12 के ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम की जमकर प्रशंसा की.


बाबर ने बताया कहां से पलटा मैच
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रनों से जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ‘टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुशी हुई. मैं और रिजवान अच्छा नहीं खेल सकें. लेकिन हारिस ने जिस तरह से खेला वह एक अलग खिलाड़ी है. उसने हमें मोमेंटम दिया. उसके बाद शादाब ने जिस तरह से पारी का अंत किया वह शानदार था. सच कहूं तो हर खिलाड़ी मेरा मैच विनर है. हमें पहले दो मैचों में मिली हार से नुकसान हुआ है पर जिस तरह से हमने पिछले दो मैचों में खेला है. आप जानते हैं क्रिकेट एक मजेदार गेम है’.  


अफ्रीकी बल्लेबाज हुए पूरी तरह से फेल
186 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने लंबे समय बाद अच्छी लय दिखाई और 19 गेंदों में 36 रनों की तेज पारी खेली. बावुमा ने ऐडन मार्करम (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की थी. आठवें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर शादाब ने पाकिस्तान को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं इसके बाद बारिश के कारण मैच रूका और फिर जब दोबारा मैच शुरु हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को पांच ओवर में 73 रन बनाने की जरूरत थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सके.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: पाक के खिलाफ हार से बेहद निराश हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक


T2O WC 2022 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की जंग, प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ बड़ा फेरबदल