South Africa vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना पाकिस्तान से होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के इरादे से उतरेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर की होगी.


सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती दक्षिण अफ्रीका
टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 5 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. अगर वह 3 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो 7 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका का इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा है. वह अबतक इस टूर्नामेंट दो मुकाबले जीत चुकी है जबकि उनका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.  


वहीं पाकिस्तान की टीम इस समय ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजद है. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी. पाकिस्तान के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पाकिस्तान अबतक खेले अपने तीन मुकाबले में दो में हारी है जबकि सिर्फ 1 मुकाबला अपने नाम कर सकी है.


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स और डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के बाद क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानें पूरा समीकरण


IND vs BAN: जानिए बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली