England vs Pakistan: टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भिड़ंत होगी. दोनों के बीच इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं इस मैच से पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में पाक और न्यूजीलैंड की टक्कर हो चुकी है. दोनों टीमें अबतक 5 बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टकरा चुकी है.
यह छठी बार होगा जब दोनों टीम एक दूसरे से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुकाबला करेगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की अबतक हुए आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी रहा है.
1992 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान जीता
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल साल 1992 में भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. आपको बता दें कि इसी साल पाकिस्तान ने अपना पहला और अबतक का इकलौता वनडे विश्व कप जीता था.
1999 में भी पाकिस्तान ने बनाए रखा दबदबा
1992 के बाद साल 1999 के विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला सेमीफाइनल में हुआ. इस मैच मे भी पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाए रखा और न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में पाकिस्तान को हराया
साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहली बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया. इस मैच में पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी.
2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फिर जीता
साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को करारी शिक्सत दे फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
2009 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड विजयी
चैंपिंयस ट्रॉफी 2009 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें: