(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत पर एलेक्स हेल्स की प्रतिक्रिया, बोले - 'नहीं सोचा था फिर आएगा मेरा वक्त'
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं इस जीत के बाद इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने बड़ा बयान दिया है.
England vs Pakistan: इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी टीम बन गई है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं इंग्लैंड के इस जीत के बाद ओपनर एलेक्स हेल्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैने नहीं सोचा था मेरा वक्त फिर आएगा.
एलेक्स हेल्स का बड़ा बयान
इंग्लैंड की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एलेक्स हेल्स ने कहा कि ‘मैंने निश्चित रूप से नहीं सोचा था कि मेरा समय फिर से आएगा. यह बहुत शानदार फिलिंग है. पिछले 6-8 सप्ताह काफी आनंददायक रहे पर यह केक पर आइसिंग डालता है. मैने पाकिस्तान दौरे में अपना समय लिया वह एक क्वालिटी बॉलिंग अटैक था मुझे अपने पर जमाने में थोड़ा वक्त लगा. मैंने इस टूर्नामेंट को पूरा इन्जॉय किया और महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा खेला’.
स्टोक्स ने बनाया इंग्लैंड को चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम एक समय पर काफी पिछड़ते हुए नजर आ रही थी. टीम के शुरुआती तीन विकेट 45 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और मैच विनिंग इनिंग खेली. स्टोक्स ने इस बड़े मुकाबले में 49 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली हो. इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी बेन स्टोक्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में 98 गेंदों पर 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
ENG vs PAK: बाबर आजम का टूटा टी20 विश्व कप जीतने का सपना, बताया कहां हुई टीम से चूक
T20 World Cup Final: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कैसे इंग्लैंड को दूसरी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन