PAK vs NZ: हरभजन सिंह ने बताया आखिर कैसे पाकिस्तान ने दी न्यूजीलैंड को मात, बताया मुख्य कारण
PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तान ने इस मैच में अधिकतर समय अपनी पकड़ बनाए रखी और कीवी टीम को वापसी के मौके नहीं दिए. पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की टीम ने पिच को अच्छे से समझा था. हरभजन के मुताबिक पिच को अच्छे से समझने के कारण ही पाकिस्तान मैच जीतने में सफलता पाई है.
हरभजन ने कहा, "उन्होंने पिच को समझा और यह अंदाजा लगा लिया कि इस पिच पर किस तरह के लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी चाहिए. पहले ओवर में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. पहले ओवर में ही विकेट हासिल करना उनकी आदत सी हो गई है. इससे विपक्षी टीम के रन-रेट पर ब्रेक लग जाता है. शुरुआत में तीन विकेट हासिल करने से उन्हें टार्गेट हासिल करने में भी आसानी हुई."
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
गौरतलब है कि सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था. टीम इंडिया को सुपर-12 राउंड में महज साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके अलावा रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को हराया. इस तरह टीम इंडिया 8 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: