T20 World Cup 2022 Semi Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब 9 नवंबर से विश्व कप में सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा.


हालांकि सेमीफाइनल में जंग के पहले आपको बता दें कि इन टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में बेहद खराब रहा है. कोई भी कप्तान अपने प्रदर्शन से बड़ी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के कैप्टन के परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी देंगे.  


रोहित शर्मा बुरी तरह हुए हैं फ्लॉप
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला टी20 विश्व कप में अबतक बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है. उन्होंने इस विश्व कप में अबतक 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 17.80 की औसत से 89 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.80 का रहा है.


सुपर-12 में रोहित की पारियां


भारत बनाम पाकिस्तान – 4 रन


भारत बनाम नीदरलैंड्स – 53 रन


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 15 रन


भारत बनाम बांग्लादेश – 2 रन


भारत बनाम जिम्बाब्वे – 15 रन


बाबर आजम का बल्ला रहा खामोश
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से खामोश रहा है. उन्होंने इस विश्व कप के 5 मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 7.80 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 61.90 का रहा है.


सुपर-12 में बाबर की पारियां


पाकिस्तान बनाम भारत – 0 रन


पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे – 4 रन


पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स – 4 रन


पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – 6 रन


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 25 रन


सिर्फ एक मैच में चला विलियमसन का बल्ला
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कमान नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 4 मैचों में 33 की औसत से 132 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.91 का रहा है.


सुपर-12 में केन की पारियां


न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 23 रन


न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – 8 रन


न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड – 40 रन


न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड – 61 रन


जोस बटलर भी नहीं कर पाए हैं बल्ले से धमाका
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी टी20 विश्व कप में अबतक बल्ले से धमाका नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अबतक खेले 4 मैचों में 29.75 की औसत से 119 रन बनाए हैं. बटलर का इस दौरान 132.22 का स्ट्राइक रेट रहा है.


सुपर-12 में बटलर की पारियां


इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – 18 रन


इंग्लैंड बनाम आयरलैंड – 0 रन


इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – 73 रन


इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 28 रन


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: सेमीफाइनल की जंग के पहले बेन स्टोक्स ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, कहा- ‘उनके कुछ शॉट पर...’


Rizwan vs Suryakumar: क्या रिजवान को सूर्यकुमार से कुछ सीखना चाहिए? पाक एंकर के सवाल पर शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब