Rohit Sharma Record: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 35 मुकाबले खेले चुके हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना 36वां मुकाबला खेल रहे हैं. दरअसल, रोहित इस मुकाबले में उतरते के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं.


रोहित से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के पास था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मुकाबले खेले थे. हालांकि वह क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास ले चुके हैं.


पहले संस्करण से खेल रहे हैं रोहित
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण 2007 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. भारत ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी इसी साल जीता था. वहीं रोहित वर्तमान में दिनेश कार्तिके अलावा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2007 से लेकर वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं.


15 साल का सूखा खत्म करना चाहेंगे रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने का 15 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से 2022 वर्ल्ड कप में उतरे हैं. रोहित 2007 में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा थे. ऐसे में वह इस खास एहसास से भी वाकिफ हैं. टीम इंडिया ने जीत तरह से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया है ऐसे में सभी को यही उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: Virat Kohli ने टी20 विश्वकप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी


T20 WC 2022: हारिस रऊफ की खतरनाक बाउंसर पर कन्कशन का शिकार हुआ नीदरलैंड का बल्लेबाज, जानें क्या है यह नियम