T20 World Cup Semi Final: एडिलेड ओवल में करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत पहले ही इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.


अब पाकिस्तान की जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल की जंग काफी दिलचस्प हो गई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की इस विश्व कप के सेमीफाइनल में किस टीम का मुकाबला किसके खिलाफ हो सकता है.


भारत का हो सकता इंग्लैंड से मुकाबला
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है. भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे को इस मैच में हरा देती है तो वह ग्रुप बी में 8 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो जाएगी.


जिसके बाद सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए में दूसरे स्थान के साथ रहने वाली इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ग्रुप ए में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में पहुंची है. टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप बनाम ग्रुप ए की दूसरे स्थान की टीम से होगा. ऐसे में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हो सकता है.


न्यूजीलैंड को चुनौती दे सकती है पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो सकता है. बांग्लादेश को करो या मरो के मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान फिलहाल सुपर -12 के ग्रुप बी में 6 अंकों और +1.012 रनरेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. हालांकि भारतीय टीम अभी मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेल रही है और अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह 8 अंकों के साथ ग्रुप बी के टॉप पर पहुंच जाएगी.


ऐसे में दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मुकाबला करना पड़ सकता है. आपको बता दें न्यूजीलैंड ग्रुप ए में 7 अंकों और +0.113 रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है.


यह भी पढ़ें:


PAK vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात


IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ कोहली रच सकते हैं इतिहास, 68 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम